Home » Post office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 40 हजार जमा करें और इतने साल बाद पाएं ₹10,84,856

Post office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 40 हजार जमा करें और इतने साल बाद पाएं ₹10,84,856

by admin
0 comments
Post office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 40 हजार जमा करें और इतने साल बाद पाएं ₹10,84,856

Post office Scheme : यदि आप भी पैसे बचाने का कोई नया तरीका खोज रहे है तो पोस्ट ऑफिस (Post office) की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन स्कीम साबित हो सकती है। इसमें आपको हर साल में 40 हजार रूपये तक जमा करने पर 15 साल में 10,84,856 तक का फंड बना सकते है। यह आपके लिए सबसे सुरक्षित स्कीम है और इसमें सरकार गारंटी के साथ में आपको पैसा देती है जिससे आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।

किस तरह से आपकी रकम में होगी वृद्धि

यदि आप हर साल 40 हजार रूपये PPF में जमा करवाते तो उस पर ब्याज मिलता है यह ब्याज कंपाउंडिंग के हिसाब से बढ़ता है मतलब हर साल का ब्याज अगले साल की जमा राशि में जुड़ जाता है इसके बाद में इस राशि से अलग से ब्याज बनता है ऐसे में आपका पैसा साल दर साल बढ़ता रहता है और 15 साल बाद यह 10,84,856 रूपये हो जाता है।

PPF स्कीम की खासयित

PPF स्कीम में पैसा डालने के लिए आपको ज्यादा पैसों जरूरत नहीं आप मात्र 500 रूपये की जमा पूंजी के साथ इसमें खाता खोल सकते है इसके आपको 1.5 लाख तक जमा करवाना है और इसकी खास बात यह है कि इस पर जो ब्याज मिलता है उसे यदि आप 15 साल बाद भी निकालते है तो उस पर टैक्स नहीं लगता है।

PPF स्कीम में कैसे खोले खाता

यदि आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत खाता खोलना चाहते है तो आपके पास में आधार कार्ड और पेन कार्ड होना जरूरी है इसके साथ ही बैंक में भी यह अकाउंट खुलवा सकते है अगर आपके पास में इंटरनेट है तो आप इसे ऑनलाइन भी खुलवा सकते है यह खाता खोलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

ब्याज दर और पैसा बढ़ने का सही तरीका

PPF स्कीम पर इस समय 7.1% का ब्याज मिल रहा है यह ब्याज सरकार करती है और यह हर तीन महीने में बदल सकता है जब आप हर साल 40,000 रूपये जमा करते हो तो आपका पैसा धीरे-धीरे बढ़ता है और 15 साल बाद यह अच्छा फंड बन जाता है

इस वजह से खास है योजना

PPF स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है इसके साथ ही इसमें टैक्स का कोई झंझट नहीं होता यह योजना उन लोगों के लिए बेस्ट है जो बिना रिस्क के अपने पैसे को बढ़ाना चाहते हैं और इस स्कीम के तहत आप लम्बी अवधि के लिए भी बचत कर सकते है।

You may also like

Leave a Comment

योजना

टेक्नोलॉजी

बिजनेस

Laest News

@2024-2025 – Ghanghor News All Right Reserved.