Home » इस दिन से बंद हो जायेगे ये 3 तरह के बैंक खाते, कहि आपका तो नहीं है ये खाता

इस दिन से बंद हो जायेगे ये 3 तरह के बैंक खाते, कहि आपका तो नहीं है ये खाता

by admin
0 comments
इस दिन से बंद हो जायेगे ये 3 तरह के बैंक खाते, कहि आपका तो नहीं है ये खाता

साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में में नए साल की एक जनवरी 2025 को कई बड़े बदलाव होने जा रहे है। इन बदलावों में रिजीव बैंक की तरफ से होने वाले कुछ बदलाव भी शामिल है, जिसका असर देश के करोड़ों लोगो पर दिखने वाला है। रिजीव बैंक के मुताबिक, एक जनवरी 2025 से तीन महीने के लिए आपके अकाउंट बंद होने जा रहे है इनमें जीरो बैलेंस अकाउंट, लंबे समय से इनएक्टिव अकाउंट और डॉरमेंट अकाउंट को शामिल किया गया है।

जो खाते लम्बे समय नहीं है एक्टिव

जिन बैंक अकाउंट में पिछले एक साल या उससे ज्यादा समय से कोई लेन दें नहीं हुआ है तो ऐसे इनएक्टिव अकाउंट को बंद किया जा सकता है। हालाँकि ग्राहक चाहे तो बाद में अपने बैंक से संपर्क कर इसे दोबारा एक्टिव भी करवा सकते हैं। ये फैसला अकाउंट की धोखाधड़ी रोकने के लिए लिया गया है।

जीरो बैलेंस अकाउंट

ऐसे अकाउंट जिनमें लम्बे समय से कोई पैसा नहीं हैं यानि शून्य बैलेंस वाले खाते भी एक जनवरी से बंद हो जाएंगे। यह फैसला रिजीव बैंक की तरफ से लिया गया हैं ताकि इन खातों का गलत से इस्तेमाल न हो। यदि आपके खाते में भी लम्बे समय से जीरो बैलेंस हैं तो आपको तुरंत की नजदीकी ब्रांच में जाकर KYC अपडेट करवानी पड़ सकती हैं।

डॉरमेंट अकाउंट

डोरमेंट अकाउंट की कैटेगरी में उन खातों को शामिल किया गया हैं, जिनमें दो साल या उससे भी ज्यादा वक्त से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। ऐसे अकाउंट साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर रहते हैं और वो इन्हें हैक करके ठगी को अंजाम लगाते हैं। इन खातों को भी 1 जनवरी, 2025 से बंद करने का फैसला किया गया है।

RBI ने इस वजह से लिया फैसला

रिजर्व बैंक ने इन तीन तरह के खातों को बंद करने का फैसला लिया है, जिससे धोखाधड़ी रोकने, बैंकिंग सेक्टर में पारदर्शिता लाने, डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने और साइबर फ्रॉड के रिस्क को कम करने में काफी हद तक मदद मिलेगी।

You may also like

Leave a Comment

योजना

टेक्नोलॉजी

बिजनेस

Laest News

@2024-2025 – Ghanghor News All Right Reserved.